सुमेर सिंह होंगे नये बने पुलिस जिला डबवाली के पहले एसपी, सरकार ने किये ऑडर जारी
DABWALI NEWS
हाल ही में 24वां पुलिस जिला बने डबवाली को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। यहां एचपीएस अधिकारी सुमेर सिंह को नियुक्त किया गया है।डबवाली पुलिस जिले के पहले एसपी (सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) के रूप में सुमेर सिंह का चयन किया गया है, और इसकी घोषणा सरकार द्वारा आज की गई है।गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सिरसा जिले के डबवाली और कालांवाली डीएसपी क्षेत्र को पुलिस जिला डबवाली में समाहित किया गया है। इसमें शहर थाना डबवाली, सदर थाना डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, ओढ़ा, और बड़ागुढ़ा थाना के साथ महिला पुलिस थाना डबवाली शामिल है। इसके साथ ही, एसपी ऑफिस के साथ महिला सेल और साइबर थाना भी स्थापित किए जाएंगे। यह उल्लेखनीय है कि अब तक डबवाली पुलिस जिले के लिए एक नयी बिल्डिंग का निर्माण/चयन नहीं हो पाया है। पहले तो बीडीपीओ (ब्लॉक विकास पदाधिकारी कार्यालय) की बिल्डिंग को एसपी ऑफिस के रूप में निर्धारित किया गया था, लेकिन पंचायत समिति ने इस स्थान की अनुमति नहीं दी। इस परिस्थिति में, ट्रेजरी ऑफिस की खाली बिल्डिंग का एसपी ऑफिस के रूप में उपयोग करने की सुझाव दी जा रहा है। डबवाली को जिले के की मांग बहुत समय से चल रही है, और इसके लिए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर आवाज उठाई है। इस मांग को बढ़ावा देते हुए, कांग्रेस सरकार के विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में डबवाली के जिले और पुलिस जिले की मांग की है। इसके बाद, पुलिस जिले के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की स्थापना की स्वीकृति भी दी गई है। डबवाली पुलिस जिले में करीब 1100 पुलिसकर्मी और अधिकारी होंगे।
No comments:
Post a Comment