गुरु नानक कालेजके ऑडिटोरियम में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया
Dabwali News
गुरु नानक कालेज किलियांवाली के ऑडिटोरियम में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पंडित सुरेश के सान्निध्य में कालेज प्रबंधन समिति सचिव श्री नीरज जिंदल ने कालेज एल्युमनाई एग्जीक्यूटिव सदस्य श्री सुरजीत सिंह बड़जोत, प्रधानाचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर व सभी स्टाफ सदस्यों संग विधिवत पूजन किया। तत्पश्चात श्री जिंदल ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनके जीवन के प्रत्येक प्रसंग को शिक्षाप्रद बताया। इस अवसर पर कालेज के छात्र -छात्राओं द्वारा कालेज कल्चरल कमेटी के तत्वाधान में इस पर्व को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. ठाकुर ने कर्मसिद्धान्त पर आधारित गीता उपदेश पर प्रकाश डालते हुए छात्र -छात्राओं को अपने कर्म अर्थात शिक्षा प्राप्ति पर केंद्रित रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज छात्र राजबीर ने मटकी फोड़ने का उपक्रम भी किया जिसके बाद विद्यार्थी और स्टाफ मेंबर कृष्णमयी भक्तिरस में रम कर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के अन्त में आरती के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम की आयोजनकर्ता कालेज वाईस प्रिंसीपल अंग्रेजी विभागाध्यक्षा मैडम सुरिन्दर कपिला की सहयोगी के रूप में मंच संचालन पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. खुशनसीब कौर सूर्या द्वारा बखूबी निभाया गया। इस पावन अवसर पर गुरु नानक कालेजिएट सी. से. स्कूल की प्रधानाचार्या मैडम सुनीता शर्मा, गांव किलियांवाली के भूतपूर्व सरपंच स . सुखपाल सिंह भाटी,समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment