श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 419वें पहले प्रकाश पर्व को समर्पित सर्व सांझी गुरवाणी महान गुरमति समागम किया गया आयोजित

डबवाली।बाबा बुढा जी गं्रथी रागी सभा ट्रस्ट रजि. द्वारा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 419वें पहले प्रकाश पर्व को समर्पित सर्व सांझी गुरवाणी महान गुरमति समागम सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुखमनि साहिब के पाठ से हुआ। हैडग्रंथी परविंद्र सिंह व गुरदीप सिंह ने अरदास करवाई। जिसमें ढाढी जत्था भाई रणजीत सिंह मौड़ां वाले, भाई कमलजीत सिंह तख्त श्री दमदमा साहिब ने कीर्तन किया। इसके बाद कथा वाचक ज्ञानी साहिब सिंह शाहबाद मारकंडा वालों ने गुरवाणी कथा सुनाकर साध-संगत को निहाल किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था संस्थापक ज्ञानी ज्ञान सिंह, मुख्य सेवक भाई नरपत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इससे पहले रोटरी क्लब के सहयोग से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आंखों की जांच का निशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीति गर्ग ने टीम के साथ अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि शिविर में 300 मरीजों की जांच की गई। शूगर, बीपी की भी निशुल्क जांच की गई। उन्होंने बताया कि मोतियां बिंद के ऑप्रेशन के लिए 93 मरीजों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मरीजों का ऑप्रेशन सुखमनि अस्पताल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशम पिता गुरू गोबिंद सिंह जी की दस्तार व माता सुंदर कौर जी की खड़ावां कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं। इसके अलावा रोटरी क्लब की ओर सायं 6 बजे से 8 बजे तक नशा छुड़ाओ दवाई फ्री दी गई। उन्होंने बताया कि इस समागम में पहुंचे सभा व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके एसजीपीसी मैंबर परमजीत सिंह माखा ने आई हुई साध-संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, प्रधान महंत कर्मजीत सिंह के ओएसडी भरपूर सिंह, बाबा गुरपाल सिंह चोरमार, बाबा आत्मा सिंह मिड्डूखेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. केवी सिंह, किसान नेता जसवीर सिंह भाटी, पं. मुरारी लाल शर्मा, कलगीधर सिंह सभा, गुरू नानक दरबार, श्री विश्वकर्मा मंदिर गुरूद्वारा, सुखमनि सोसायटी, गुरूद्वारा चरणकमल से हेड गं्रथी करतार सिंह, स. जगतार सिंह मान, स. हरकीरत सिंह, जसवंत सिंह लाल, सुखविंद्र सिंह चन्नी, गुरविंद्र सिंह निंदा, सुखविंद्र सिंह काका, प्रधान विक्रमजीत सिंह, रणजीत सिंह मेडिकल, हरजीत सिंह, प्रधान कुलवंत सिंह, एनजीओ, ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। मंच संचालन मलकीत सिंह खालसा पन्नीवाला मोरिका ने बाखूबी निभाया। गुरू का लंगर अटूट वरताया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई