पार्षद सुमित अनेजा के हक में आए वार्डवासी,वार्ड के लोग बोले, राजनीतिक लोग वार्ड पार्षद को बदनाम करने से बचें, नहीं तो होगा विरोध

Dabwali News
डबवाली- वार्ड नंबर 16 की बठिंडा रोड गली नंबर 2 के निर्माण को लेकर उठा विवाद सुर्खियों में है। वार्ड के लोग भी अब पार्षद सुमित अनेजा के हक में लामबंद हो गए हैं।
शुक्रवार को वार्ड 16 निवासी भगवान दास, जितेंद्र शर्मा, लक्की, गुरजंट सिंह, रुपिंदर, गुरबचन सिंह, गुरमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जगदीप सिंह, विक्रमजीत, दीप कुमार, कुलदीप मेहरा, सुरजीत सिंह, रघुवीर सिंह, भूपिंदर सिंह, डॉक्टर तरसेम, नरेश जैन, सनी कुमार, बलजीत सिंह, बिट्टू कुमार, पवन शर्मा, मनीष कुमार, नीटा कलसी, पंकज मोंगा, दीपक जैन, रवि कुमार, गुरबाज सिंह, गोल्डी सोनी, शमी कुमार, संदीप कुमार,जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, राहुल आदि ने बयान जारी कर कहा कि वार्ड पार्षद सुमित अनेजा की हाजिरी वार्ड में सौ प्रतिशत है। वह प्रतिदिन सुबह और शाम वार्ड में आकर वार्ड वासियों से मुलाकात करते हैं तथा हर समस्या से अवगत होकर उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं।
वार्ड वासियों ने कहा कि सुमित अनेजा वार्ड के लिए सदैव उपलब्ध होते हैं और एक फोन करने मात्र पर ही हमारे बीच होते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके द्वारा की जा रही वार्ड की सेवा को राजनीतिक रूप से दबाने का प्रयास कर रहे हैं और फालतू बयानबाजी कर छोटी राजनीति कर रहे हैं, जिससे वार्ड का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ओछी बयानबाजी करने से पहले वार्ड वासियों से बातचीत करनी चाहिए थी और जमीनी हकीकत से अवगत होना चाहिए था।
वार्ड की गली के निर्माण को लेकर हुए विवाद पर वार्ड वासियों ने कहा कि जब गली के निर्माण का प्रस्ताव डाला गया था तो वार्ड पार्षद सुमित अनेजा ने उन्हें जिन-जिन गलियों का प्रस्ताव डाला था उनके बारे में वार्डवासियों को अवगत कराया था और उसमें उपरोक्त गली भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति करने के बहाने वार्ड का माहौल खराब करना चाहते हैं जिसे वार्ड वासी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर फिर से ऐसी कोई बयान बाजी होती है तो उनका खुलकर विरोध किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई