गली निर्माण को लेकर चेयरमैन और पार्षद दोनों ही राजनितिक खेल खेलते हुए आम कर रहे है जनता को गुमराह - ललित बांसल
डबवाली- नगरपरिषद प्रधान टेकचंद छाबड़ा एवं वार्ड न. 16 के पार्षद सुमित अनेजा के बीच वार्ड की गली न. 2 को लेकर हुए विवाद के चलते वार्डवासी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। इसी मौहल्ले के निवासी जेजेपी के युवा नेता ललित बांसल ने कहा है कि गली निर्माण को लेकर चेयरमैन और पार्षद दोनों ही राजनितिक खेल खेलते हुए आम जनता को गुमराह कर रहे है।उन्होंने कहा कि यदि 3 माह पूर्व गली की तरफ पार्षद ने ध्यान दिया तो गलीवासियों को चेयरमैन बुलाने की क्या आवश्यकता थी और यदि चेयरमैन की मंशा सही थी तो उन्होंने तीन माह पूर्व रेजुल्यूशन डालने बाबत किसी को क्यों नहीं बताया और गली के टेंडर क्यों नही लगवाए। दोनों ही राजनीतिक खेल के तहत कार्य का श्रेय लेना चाहते हैं और कागजों के रूप में झूठ का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। दोनों ही राजनीति के चक्कर में जनता का नुक्सान कर रहे हैं जिससे वार्ड के लोग परेशान हैं। ललित बांसल ने आरोप लगाया कि सच्चाई तो यह है कि पार्षद ने कभी वार्ड में लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी ही नही। अगर सुनी होती तो मौहल्लावासी किसी अन्य की तरफ क्यों रुख करते। इस मामले में पार्षद की मंशा केवल लोगों के आगे नम्बर बनाने की लग रही है। उन्होंने कहा कि पार्षद एक जिम्मेवार ओहदे पर है, किसी पर बेवजह लांछन लगाना या गाली निकालना शोभनीय नही हैं । वहीं, चेयरमैन भी एक बेहद जिम्मेवारी का पद है अगर वो बात का ठंडे तरीके से समाधान करते तो शायद इतनी नौबत न आती, आखिर वो दोनों ही जनता के चुने हुए शहर के प्रतिनिधि है। लेकिन उन्होंने समस्या को कम करने की जगह राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है। अगर जनता के बारे में सोचते तो मिलकर गली की समस्या सुलझाते न कि एक दूसरे पर छींटाकशी करते।
1 comment:
यहाँ पर सभी राजनीति करते हैं जब तक हम अपने गले से ये फलां फलां पार्टी वाली पट्टीयां उतार कर अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा नहीं कहते उतनी देर कोई विकास हो ही नहीं सकता क्योंकि यहाँ दूसरी पार्टी ने अच्छा भी कर दिया तो उसे गलत कहना है और अपनी पार्टी के गलत को भी सही कहते हैं !
Post a Comment