विनय कुमारी अपने 30 वर्षों के कार्यकाल के बाद हुई सेवानिवृत्त
डबवाली।
शहर के चौटाला रोड पर स्थित नागरिक अस्पताल में सुपरवाईजर के पद पर तैनात विनय कुमारी अपने 30 वर्षों के कार्यकाल के बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई।उनके सम्मान में नागरिक अस्पताल स्टॉफ की ओर से एसएमओ डॉ. सुखवंत सिंह हेयर के सानिध्य में सम्मान समारोह व विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके डॉ. सुखवंत सिंह हेयर ने कहा कि विनय मैडम इस अस्पताल में करीब दो वर्षों तक रही और जितना भी समय इन्होंने यहां व्यतीत किया वह काबिल-ए-तारीफ है। इनकी व्यवहार कुशलता व कार्यप्रणाली के सभी कायल हैं। सभी स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए विनय कुमारी ने कहा कि उन्होंने 23 अगस्त, 1993 को उप स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाईन किया और उन्हें बिज्जुवाली गांव नियुक्ति मिली। वहीं पर उन्होंने 28 वर्ष और 6 माह कार्य किया। फिर उन्हें विभाग द्वारा पदोन्नति देकर सुपरवाईजर के तौर पर 16 दिसंबर, 2021 को नागरिक अस्पताल में भेज दिया और उन्होंने यहां करीब एक वर्ष 8 माह कार्य किया। सभी वरिष्ठ चिकित्सकों, स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया और किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी। इसके लिए वह सभी का धन्यवाद करती हैं। इस मौके उनके परिवार से बहन ज्योति, भाई दिनेश पथिक, बेटा सुधांशु जो खाद्य आपूर्ति विभाग लुधियाना में कार्यरत है मौजूद रहे, जबकि इनका एक बेटा हिमांशु कनाडा में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस मौके डॉ. सौरभ अरोड़ा-डॉ. शैली अरोड़ा, डॉ. हरसिमरनजीत सिंह व अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment