हल्का डबवाली के गांव मलिकपुरा मैं जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू के प्रयास से मिला भारी जनसमर्थन

 सरकार मैं छोटी हिस्सेदारी से भी दुष्यंत चौटाला ने करवाए बड़े काम–अशोक वर्मा

डबवाली 
सोमवार को जेजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाने की मुहिम की शुरुआत की गई और कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडे लगाए गए।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता अमर सिंह ज्यानी ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सरकार मैं छोटी हिस्सेदारी के बावजूद भी दुष्यंत चौटाला ने बड़ी बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाकर जो जनहितकारी कार्य करवाए है उसने प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया है और पूरे प्रदेश में महिलाएं जेजेपी में आस्था जता रही है। उन्होंने कहा की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विजन है हर वर्ग से हरियाणा को नंबर वन बनाना है। 
इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने संबोधित करते हुए गांववासियों को कहा कि सभी गांववासी एसजीपीसी के चुनाव के लिए अपने अपने वोट जरूर बनवाएं और कहा कि क्षेत्रवासियों की हर समस्याओं के समाधान हेतु डॉ.अजय सिंह चौटाला सिरसा में हर वक्त मौजूद रहते है। उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकारें बनती है और ये तभी होगा जब बूथ और यूथ मजबूत होगा इसलिए बूथ का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में मंच संचालन हल्का अध्यक्ष नरेंद्र बराड़ ने बखूबी निभाय और उन्होंने कहा की हर बूथ पर एक बूथ सखी जरूर बनाएं।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन करता युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि इलाके में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विकास की गंगा बहाने का काम किया है , चाहे खेतों का पानी व सड़कें हो उन्होंने क्षेत्र में भरपूर कार्य करने व अन्य क्षेत्र में जनहितकारी योजनाएं भी लागू की है। उन्होंने कहा की गांव मलिकपुरा से रामपुरा बिशनोयां और मलिकपुरा से झुटीखेड़ा रोड को बनवाने का काम दुष्यंत चौटाला द्वारा ही करवाया गया है। मटदादू ने कहा की आजाद भारत की सबसे बड़ी मांग किसानों की थी की उनकी फसल के दाने दाने के पैसे उनके खातों में डालना जिसे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया और आज हर किसान की फसल के पैसे उनके खाते में डालकर किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट डबवाली / पानीपत हाईवे इस इलाके में समृद्धि का कारण बनेगा और क्षेत्र में व्यापारिक तौर पर भी आमजन को फायदा मिलेगा।
इस मौके पर जेजेपी उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, पंचायतीराज जिला संयोजक सरदार गुरपाल सिंह गंगा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शगनजीत गिल, एस.सी प्रकोष्ठ जिला संजोयक गुरजंट तिगड़ी, पूर्व हल्का अधयक्ष मनजीत पन्नीवाला, पूर्व सरपंच बलबीर टिगड़ी ने भी उपस्थिति को संबोधित किया।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन दीपा सिंह गंगा, गुरलाल सिंह ढिल्लों, लवली खुइया मलकाना, सरदूल पूर्व सरपंच जंडवाला, गुरमीत जंडवाला, गुरदीप सिंह मांगेआना, ब्लॉक समिति मेंबर राजू सक्ताखेड़ा, हरमीत डबवाली, बसाखा नंबरदार, ब्लॉक समिति मेंबर मुनीश पेंसिया, फौजी चहल, गुरबचन सिंह पूर्व सरपंच मलिकपुरा, चरणजीत सिंह, बासाखा सिंह, रणदीप सिंह, जग्गा सिंह, रणधीर भांभू व भारी संख्य में मलिकपुरा वासी मौजूद थे।

रणदीप सिंह मट्टदादू के प्रयास से जनसभा में एक दर्जन के करीब परिवारो ने जेजेपी में आस्था जताई।
गांव मलिकपुरा मैं जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू के प्रयास से जनसभा में एक दर्जन के करीब परिवारो ने जेजेपी में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

जेजेपी ने डबवाली में झंडा लगाने के अभियान की शुरुआत की गई।
इस मौके पर जेजेपी डबवाली इकाई ने जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा जी की अध्यक्षता में जेजेपी कार्यकर्ता के घरों पर झंडा लगाने का अभियान शुरू किया और गांव मलिकपुरा मैं कार्यकर्ताओं को जेजेपी के झंडे बांटे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई