डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हिंदी विषय परिषद का गठन
डबवाली।उपमंडल के गांव डबवाली में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं डॉ. शन्नों आर्य के संयोजन से हिंदी विषय परिषद का गठन किया गया।इससे पूर्व विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता जीवन में सफलता के लिए शिक्षक का महत्व विषय पर आधारित थी। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षक एक दीये की भांति होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। जीवन में गुरु का सदैव सम्मान करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस विषय परिषद चुनाव में बीए तृतीय वर्ष से जशनदीप कौर को प्रधान, नवदीप कौर को उप-प्रधान, संदीप कौर को सचिव, प्रदीप कुमार को वित्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों में नयन कुमार, युवराज, रविंदर का चुनाव निष्पक्ष रूप से किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुरेंद्र पाल, नरेश कुमार, इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से निष्पक्षता से निभाई।
No comments:
Post a Comment