एन.एम. कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
डबवाली।उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित एन.एम. कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने हिंदी उत्कर्ष मंडल दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रिंसिपल सोना शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हुई उक्त प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा हिंदी दिवस पर की गई और इसके साथ संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र भी भेजे गए हैं। जिन्हें विजेता बच्चों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के 72 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के पांच बच्चों ने स्वर्ण पदक, नौ बच्चों ने रजत पदक, आठ बच्चों ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा तीन बच्चों को द्वितीय चरण की परीक्षा हेतु चयनित किया गया। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा। सभी विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment