युवा प्रथम सिडाना जला रहे हैं रक्तदान की अलख : दीपक गर्ग

डबवाली।मानवता की सेवा में समर्पित संस्था सावित्री-रोशन लाल गर्ग चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे ‘‘जिंदा रह कर रक्तदान, मर कर करेंगे नेत्रदान’’ अभियान के तहत आज युवा प्रथम सिडाना ने अपने पिता पंकज सिडाना की प्रेरणा से स्थानीय नागरिक अस्पताल में स्थापित रक्तकोष में पहुंचकर रक्तदान किया।इस मौके ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग ने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में युवा प्रथम सिडाना लगातार रक्तदान करके समाजसेवा की अलख जगा रहे हैं और अन्य युवाओं को भी ‘‘जिंदा रह कर रक्तदान, मर कर करेंगे नेत्रदान’’ अभियान से जोडऩे का काम कर रहे हैं। गर्ग ने कहा कि युवाओं को रक्तदान रूपी यज्ञ में रक्तदान करके अपनी आहुति अवश्य डालनी चाहिए। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अरोड़ा ने प्रथम सिडाना को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि प्रथम सिडाना के पिता पंकज सिडाना भी समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं और प्रथम भी उनकी प्रेरणा से इस मार्ग पर अग्रसर है। इस मौके मनोज मेहता, हार्दिक मिढा सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई