आशा वर्कर्स ने विधायक के नाम डॉ केवी सिंह को सौंपा मांग पत्र
Dabwali News
ब्लॉक डबवाली आशावर्कर यूनियन की सदस्यों ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह को हलका विधायक अमित सिहाग के नाम पर एक मांग पत्र सौंपते हुए उन्हें उनकी मांगे पूरी करवाने हेतु आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।आशा वर्करों ने बताया कि उनके काम में बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि वो मानदेय राशि व प्रोत्साहन राशि को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ने, ईएसआई, पीएफ, रिटायरमेंट बेनिफिट, सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, अनुभव व योग्यता के आधार पर पदोन्नति करने, सब सेंटर पर आशा वर्कर के बैठने व समान रखने हेतु जगह देने,8 एक्टिविटी के काटे गए 50 प्रतिशत तुरंत देने, मीटिंग में जाने अथवा मरीज के साथ जाने पर किराया भत्ता देने, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, आशा फैसिलिटेटर की विजिट की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने, यूनिफॉर्म के लिए 2000 रुपए सालाना देने आदि मांगों को लेकर विगत 8 अगस्त से धरनारत हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही,अतः उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाकर उनका सहयोग किया जाए।वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा सरकार के राज में हर वर्ग त्रस्त है, कर्मचारी, व्यापारी, दुकानदार,किसान सब धरनारत हैं, लेकिन सरकार इनकी और कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर बातचीत के माध्यम से कर्मचारी,किसानों की मांगों को सुनकर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा कि वो आशा वर्कर्स की मांगों से नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवगत करवाएंगे और साथ ही हलका विधायक अमित सिहाग भी विधानसभा व हर उचित मंच के माध्यम से आशा वर्कर्स की मांगों को सरकार के समक्ष रख पूरा करवाने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सुखजीत,रानी, सिमरन, रानी देवी, वीरपाल कौर,बेअंत कौर,परमजीत कौर, सुनीता,इंद्रावती सिमरजीत, कमलदीप, राजविंदर, ज्योति,रेनू,जसविंदर, सोनिया सहित भारी संख्या में आशा वर्कर्स व वेदपाल डांगी,अमन भारद्वाज, सुमित मिढा, बजरंग थालौड़, रूपेंद्र सरां आदि उपस्थित थे।यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज ने दी।
No comments:
Post a Comment