करीब 21 लाख रुपए की 10 किलो 500 ग्राम अफीम सहित चाचा-भतीजा काबू
Dabwali News
जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 21 लाख रुपए की 10 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गांव मल्लेकां निवासी छिंद्रपाल उर्फ केवल पुत्र बलबीर सिंह व उसके भतीजे यादविन्द्र सिंह पुत्र परम पाल सिंह को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह के नेतृत्व बीती रात्रि गश्त के दौरान गांव मल्लेकां क्षेत्र में मौजूद थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव मल्लेकां निवासी छिंद्रपाल उर्फ केवल तथा उसका भतीजा यादविंद्र सिंह अफीम बेचने का धन्धा करते हैं और दोनों मल्लेकां से मलवानी रोड़ पर अपनी ढाणी के सामने खड़े हैं, तथा किसी अन्य व्यक्ति को अफीम बेचने की फिराक में हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना को पाकर एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई, तो वहां पर खड़े दोनों व्यक्तियों ने अपने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों व्यक्ति वहां से तेज कदमों से चलकर ढाणी की तरफ जाने लगे ।उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने शक के आधार पर अन्य साथी पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उक्त दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर यादविंद्र के कब्जा से 5 किलो 500 ग्राम तथा छिंद्रपाल उर्फ केवल के कब्जा से 5 किलो ग्राम अफीम बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पकड़े गए दोनों आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आऱोपी छिंद्रपाल करीब 20 साल से जबकि उसका भतीजा यादविंद्र पीछले तीन चार सालों से नशा तस्करी के धंधें में संलिप्त है । पकड़े गए अफीम तस्कर छिंद्रपाल उर्फ केवल के खिलाफ पहले से ही जिला के विभिन्न थानों में चार मामलें मादक पदार्थ तस्करी जबकि दो अन्य अपराधिक मामलों सहित कूल 6 आपराधिक मामलें दर्ज है जबकि दूसरे आरोपी यादविंद्र का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काफी सालों के बाद जिला पुलिस की यह सबसे बड़ी अफीम बरामदगी है । पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वे नशा का कारोबार छोड़ दें, या फिर जिला छोड़ दें । उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की राजस्व विभाग के सहयोग से संपति की जांच की जाएगी, तथा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को चिन्हित कर उसे फ्रिज किया जाएगा तथा संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई बारे लिखा जाएगा ।
No comments:
Post a Comment