AAP की ओर से नवनियुक्त पदाधिकाररियों का शपथ ग्रहण समारोह में बड़े जथे के साथ पहुंचे कुलदीप सिंह गदराना

डबवाली।आम आदमी पार्टी की ओर से नवनियुक्त पदाधिकाररियों का शपथ ग्रहण समारोह भिवानी में आयोजित किया गया। उक्त समारोह में हिस्सा लेने के लिए डबवाली से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक जत्था लोक सभा सिरसा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना की अगुवाई में भावदीन टोल प्लाजा से रवाना हुआ।
इस मौके बेअंत सिंह सरपंच, पवन गोयल, जितेंद्र पन्नु, काला सिंह सर्कल प्रधान डबवाली, सर्कल प्रधान मदनलाल बिज्जुवाली, सर्कल प्रधान जयवीर सिंह, ब्लॉक प्रधान मनप्रीत फुल्लो, बलजिंदर सिंह, बिंदर फुल्लो, प्रीतपाल बराड़, रेशम सिंह, कुलदीप सिंह, जीता सिंह, जीवन शर्मा, प्रेम जी, करनवीर सिंह सहित आस-पास के गांवों से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। कुलदीप सिंह गदराना ने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और एक मौका केजरीवाल को दें ताकि हलके का विकास हो सके। यह जानकारी देते हुए विक्रमजीत सिंह गिल ने बताया कि आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई