युवा रक्तदान सोसायटी की नई कार्यकारिणी का गठन, नरेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयम जिंदल सहसचिव नियुक्त
डबवाली-स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी, सचिव पंकज गोयल ने संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला से विचार विमर्श के पश्चात नईं कार्यकारिणी का गठन किया है।जिसमें नरेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष, संयम जिंदल गंगा सहसचिव, राम गोपाल मित्तल कोषाध्यक्ष, कुशल गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, केवल कृष्ण चलाना उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों में डा. प्रशांत मेहत्ता, प्रमोद सोनी गंगा, मा. नवीन नागपाल, गौरव बांसल, ललित बांसल, जसमेल सिंह सिधु, बलजीत शर्मा पथराला, प्रवीण गर्ग, पुनीत ग्रोवर, संजीव ग्रोवर एवं रुपिंद्र गोयल किंगरा शामिल हैं। अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि सलाहकार कमेटी में तरसेम गर्ग, संतोष शर्मा एवं चरणकमल गोयल को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में स्थापित इस संस्था के स्व. तेलू राम बांसल, गोपाल कृष्ण जिंदल, कृष्ण सेतिया, बाल कृष्ण सिंगला, सुभाष गुप्ता, भुवनेश मैहता, नीलकांत मैहता पूर्व पार्षद, सुभाष मित्तल पूर्व पार्षद, ललित मोंगा, मनोज मैहता, दविंद्र मित्तल, मदन लाल गुप्ता, राकेश गर्ग भीटीवाला एवं हरदेव सिंह गोरखी अध्यक्ष रहे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में रक्तदान अभियान को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अग्रिकांड के शहीदों की स्मृति में वर्ष 1997 में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 2323 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्था द्वारा रक्तदान करने वाले सभी महानुभावों को प्रशासन के सहयोग से निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में नईं अनाज मंडी में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक सभी शहरवािसयों के सहयोग से एसडीएम सुभाष श्योराण के सानिध्य एवं शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंगला के नेतृत्व में आयोजित किए गए सात दिवसीय शिविर में 6337 महानुभावों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिन्हें सप्रेम स्मृति चिन्ह के रूप में दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार संस्था की प्रारंभ किया गया यह रक्तदान अभियान अब जन जन तक पहुंच चुका है।
No comments:
Post a Comment