डबवाली अंडर ब्रिज में एक बड़े वाहन के फसने से लोहे के गाडर उखड़े , वाहनों का लगा जाम

डबवाली- आज अल सुबह, डबवाली के अंडर ब्रिज पर एक गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिसमें एक बड़े वाहन के फसने के कारण लोहे के गाड़र उखड़ गए।
इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप, अंडर ब्रिज पर वाहनों का जाम लग गया है।घटना के अनुसार,अल सुबह के समय किसी बड़े वाहन का लोहे के गाड़र में फसने के बाद उखड़ गए। इसके परिणामस्वरूप, गाड़र निचे की और झुक गए और वाहनों का पूरी तरह से लग गया जाम हो गया। हलाकि अभी तक नगर परिषद के कर्मचारी मोके पर नहीं पहुंचे थे। , लकिन लोग खुद इन लोहे के गडरो को हटाने का प्रयास कर रहे थे । क्यो की अंडर ब्रिज में में काफी स्कूली वाहन फस गए थे। जिस कारण बच्चो में हफडा दफ्डी मच गई थी । आपको बतादें की कुछ माह पूर्व ही डबवाली नगर परिषद ने बड़े वाहनों का अंडर ब्रिज में प्रवेश रोकने के लिए लोहे के गाड़र को लगवाया था । लकिन याताजात पुलिस की कमी के चलते लोग याताजात निमों को तोड़ने से बाज नहीं आते मोके पर उपस्तित लोगों का कहना है की सब्जी मंडी में आने वाले बड़े वाहन ही अक्सर अंडर ब्रिज में से गुजरने का प्रयास करते है , पुलिस प्रशाशन को चाहिए ऐसे वाहनों की CCTV फुटेज देख कर उचित कारवाही करे ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई