सारी नगरपरिषद में सीसीटीवी कैमरे लग सकते हैं तो चेयरमैन के कमरे में क्यों नहीं?:सुमित अनेजा
Dabwali News
कांग्रेस समर्थित पार्षद सुमित अनेजा ने एक बड़ा सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी जगह CCTV कैमरे लग सकते हैं, तो तब चेयरमैन के कार्यालय में क्यों नहीं?
उनका तर्क है कि अगर चेयरमैन के कार्यालय में CCTV कैमरे होते तो जिन आरोपों का सामना आज वे कर रहे हैं, वह सच्चाई जनता के सामने आ सकती।
उन्होंने कहा कि जब नगर परिषद में हर जगह CCTV कैमरे लगे जा सकते हैं, तो नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यालय में CCTV कैमरे की अनुमति नहीं देना कई सवाल उठाता है। उन्होंने जो प्रकरण कल हुआ, उसकी सच्चाई भी जनता के सामने आ सकती थी अगर उस स्थान पर CCTV कैमरा लगा होता। सुमित अनेजा ने यह प्रस्ताव दिया है कि सीसीटीवी कैमरे से नगर परिषद के कामकाज में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही आ सकती है, और व्यक्तिगत स्तर पर भी यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
No comments:
Post a Comment