हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वोट बनाने का कार्य सभी बीएलओ के मार्फत करवाया जाए -जगविंदर सिंह माखा
डबवाली
हरियाणा सिख समाज संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा जाकर एसडीएम राजेंद्र कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की कि हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वोट बनाने का कार्य सभी बीएलओ के मार्फत करवाया जाए ताकि सिख समाज के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट बनवा सकें।इस संबंध में हरियाणा सिख समाज के वरिष्ठ उपप्रधान प्रधान जगविंदर सिंह माखा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से वोट बनाने के लिए अकेले पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन पटवारियों के पास बहुत ज्यादा गांव होने की वजह से उनका काम पहले ही ज्यादा है जिससे वे अकेलेयह काम सुचारू रूप से नहीं कर सकते। ऐसे में सिख समाज के बहुत से लोग वोट बनवाने से वंचित रह सकते हैं। हरियाणा सिख समाज के सदस्यों ने उपायुक्त से ज्ञापन के मार्फत यह मांग की की पटवारियों के साथ बीएलओ अधिकारियों की ड्यूटी भी वोट बनाने के कार्य में लगाई जाए ताकि गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय रहते वोट बनाई जा सके। वहीं, जगविंदर सिंह माखा ने सिख समाज के लोगो से यह अपील भी की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने वोट बनवाएं ताकि मैनेजमेंट कमेटी के चुनावों में किसी पार्टी के बहकावे में न आकर साफ छवि के उम्मीदवारों को जिताया जा सके। इस अवसर पर खुशदीप सिंह सरां, भूपेंद्र सिंह वैदवाला, वकील हैबुआना, गुरप्रीत दादू, शिनदू खतरावां, गुरतेज सिंह मटदादू, गुरमेल सिंह मटदादू, हरचरण खुइयांमलकाना, सोनू डबवाली, डा. मलूक सिंह व अन्य साथ थे।
No comments:
Post a Comment