गुरु नानक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी कम टीचर डे का आयोजन
Dabwali News
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में आज कॉलेज के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के छात्रों द्वारा प्राचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर के कुशल दिशा-निर्देश में फ्रेशर पार्टी कम टीचर डे का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति -प्रज्वलन और गायत्री मंत्र उच्चारण से हुआ।स्टेज पर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विभाग अध्यक्षा मैडम उषा गोयल द्वारा नवांगतुक विद्यार्थियों के वेलकम से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन छात्र छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ -साथ उन्हें करिकुलर व को - करिकुलर गतिविधियों के लिए तैयार करना है। तत्पश्चात सीनियर क्लास के विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेश लिए छात्र -छात्राओं के लिए इंट्रोडक्शन,मॉडलिंग,टैलेंट और प्रश्न -उत्तर राउंड रखे गए। साथ ही उनके लिए बैलून गेम, म्यूजिकल चेयर गेम आदि भी आकर्षण का कारण रहीं। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाते हुए विद्यार्थियों ने स्किट,सोलो और ग्रुप डांस व गायन परफॉर्मेंस भी दीं।विद्यार्थियों द्वारा समस्त स्टाफ को आज केक कटिंग सेरेमनी करके शिक्षक दिवस की विशेष तौर पर बधाइयां दी गईं।कॉलेज वाइस प्रिंसिपल अंग्रेजी विभाग अध्यक्षा मैडम सुरिन्दर कपिला ने नव प्रवेश लिये विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस मनाए जाने के कारण स्पष्ट करते हुए उन्हें अपने अध्यापकों और सीनियर साथियों से जुड़कर रहने एवं ब्यूटी और ब्रेन का बेस्ट कांबिनेशन बनने की प्रेरणा दी । कालेज प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को दिए अपने संदेश में उन्हें अपने छात्र जीवन में खूब मेहनत करने और अपने करियर पर फोकस करने का आशीर्वचन दिया एवं आज सारे शैक्षणिक स्टाफ को शिक्षक दिवस की और बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्होंने डिपार्टमेंट को विशेष बधाई दी।आयोजित प्रतियोगिताओं में अमनदीप कौर मिस फ्रेशर,सरगुन सिंह मिस्टर फ्रेशर,आशी मिस टैलेंटेड व रोहन मिस्टर टैलेंटेड घोषित किए गए । निर्णायक मंडल की भूमिका कॉमर्स विभाग के असि.प्रो.आशीष बागला और असि. प्रो. मैडम नेहा द्वारा निभाई गई। मंच संचालन कॉमर्स संकाय के छात्रों लिज़ा,दीपिका, आशीष, उपनीत और रितिका द्वारा बखूबी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के स्टाफ सदस्यों डॉ. सीमा जिंदल, असि. प्रो.प्रिंस सिंगला एवं असि. प्रो. मानिक जिंदल ने विशेष योगदान दिया ।
No comments:
Post a Comment