हरियाणा के चुनावों में विधानसभा की 15 टिकटें एवं लोकसभा की एक टिकट की मांग करेगा अग्रवाल वैश्य समाज: राजीव जैन
डबवाली-हरियाणा के चुनावों में विधानसभा की 15 टिकटें एवं लोकसभा की एक टिकट अग्रवाल वैश्य समाज के व्यक्तियों को दिलवाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज 1 अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेड़ियम में ऐतिहासिक रैली का आयोजन करेगा।आज यहां नईं अनाज मंडी में विख्यात व्यापारी शाम लाल जिंदल गंगा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मीड़िया सलाहकार एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने समाज के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधन करते हुए कहा कि आज हमारे समाज को संगठित होने की आवश्यकता है क्योंकि बिना संगठित हुए कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी भी समाज को अग्रिम पंक्ति में स्थान नहीं होती जबकि हमारे समाज का आजादी आंदोलन से लेकर आज तक हर क्षेत्र में अहम योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने लाला लाजपतराय, लाला टोडर मल जैसे अनगिनत देश भक्त हुए। उन्होंने यहां समाज के शहीद दिनेश चंद्र गुप्ता को भी याद किया। जिन्होंने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन एन एस सिप्सन को मार गिराया था। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मीरपुर में इंदिरा गाधी विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित करने, हिसार में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट रखे जाने एवं माहराजा अग्रसेन की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला के ओढ़ां, कालांवाली एवं रोड़ी में भी जाकर समाज के लोगों को 1 अक्टूबर को जींद रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, जिला सिरसा के अध्यक्ष अशोक बांसल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, श्री गौशाला के अध्यक्ष कमलेश गोयल, सतिंद्र गर्ग, नरेश गर्ग, संजय दानेवानिलया, तीर्थ जिंदल, परविंद्र अरोड़ा, राम गोपाल मित्तल, राजेश जिंदल, रोहित झालरिया, प्रवीण सिंगला, गौरव मोंगा, संयम जिंदल, गुरदीप कामरा, विजय गुप्ता, दरिया सिंह नामधारी, मदन लाल बांसल उपस्थित थे। उन्होंने चौटाला रोड़ पर जैन भवन में चल रहे जय श्री राम मूक बधिर सेवा केंद्र में भी जाकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment