आज सोनी टीवी चैनल पर रात्रि 9.30 बजे KBC में अमिताभ बच्चन के हॉट सीट पर होगी डबवाली की बेटी इशिता
https://www.sonyliv.com/shows/kaun-banega-crorepati-1700000195/kaun-banega-crorepati-1000231435?watch=true&utm_source=https://www.google.com/&utm_medium=none
डबवाली: डबवाली की इशिता, जिनकी 28 वर्ष की आयु है, ने अपने सपने को पूरा किया है, जब वह 12 सितंबर को 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) शो में अमिताभ बच्चन के साथ होट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगी।इस शो का प्रसारण सोनी टीवी चैनल पर रात्रि 9.30 बजे किया जाएगा, और इशिता अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने सवालों का सही उत्तर देंगी।
इशिता डबवाली की निवासी है और उनका पति विवेक गोयल जींद में तहसीलदार के पद पर काम करते हैं। उनके पिता सुशील मित्तल वकील हैं, जबकि मां अराधना एक निजी स्कूल में हिंदी और संस्कृत की लेक्चरर हैं।
इशिता की शिक्षा का प्रारंभ मंडी किलियांवाली के एक निजी स्कूल से हुआ और उन्होंने गुरुनानक कालेज से बीकाम की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने नई दिल्ली से कंपनी सेक्टर की डिग्री भी प्राप्त की है। इसके अलावा, उनका छोटा भाई गुरुग्राम में कंपनी में काम करता है।सुशील मित्तल के मुताबिक, इशिता ने केवल पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए केबीसी में भाग लेने का निर्णय लिया है।इशिता की प्रक्रिया में कई महीने लग गए, जब वह पहली बार अप्रैल-मई में केबीसी के लिए आवेदन किया था। उसके बाद, उसे काल मिला, जिसमें उसे तीन सवाल पूछे गए और उनके सही उत्तर भी दिए। फिर कुछ दिनों बाद, उसे फिर से काल मिला, लेकिन इस बार उसे सिर्फ 30 सेकेंड में उत्तर देने का आदेश मिला, जिसमें उसने अपनी बुद्धिमत्ता को साबित किया। इसके बाद, उसे कई चरणों के माध्यम से एडिशनल चयन में शामिल किया गया, और अंत में कई चरणों बाद एडिशन हुए। केबीसी की टीम डबवाली आई थी। करीब आठ घंटे यहां बिताकर शूटिंग की थी।
KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी 28 साल की इशिता, 12 सितंबर को होगा एपिसोड का प्रसारण
No comments:
Post a Comment