सर्वश्रेष्ठ विधायक अमित सिहाग का डबवाली में हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन, करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर फूल मालाओं व मिठाई,ढ़ोल नगाड़ो से हुआ स्वागत,
Dabwali News
हरियाणा विधानसभा का सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने के बाद डबवाली पहुंचे हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग का आज हलका डबवाली वासियों द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।
डबवाली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व हल्का वासियों द्वारा अमित सिहाग को उनके सिरसा रोड कार्यालय से रोड शो निकालकर आयोजन स्थल तक ले जाया गया। रोड शो के दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर विधायक सिहाग का फूलमालाओं व मिठाईढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए सम्मान किया गया व कई जगहों पर आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई।
आयोजन स्थल पर पहुंचने पर विधायक अमित सिहाग का करीब 40 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों तथा हल्के की विभिन्न पंचायतों द्वारा अभिनंदन किया गया। संस्थाओं ने विधायक द्वारा हलका डबवाली व हरियाणा के मुद्दों को शालीनतापूर्वक विधानसभा में रखने, उनकी लगातार पैरवी करने और डबवाली की विभिन्न मांगों व समस्याओं हेतु विधानसभा के अंदर व बाहर आवाज बुलंद करने की शैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
रोड शो के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग ने कहा कि यह सम्मान मेरे हल्का वासियों का है जिन्होंने मुझे अपनी आवाज बनाकर तथा आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा और मैं उनकी आवाज बुलंद कर पाया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि डबवाली हल्का हरियाणा के विकसित हलकों में से एक हो और वह इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं और प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनने के लिए हरियाणा विधानसभा पुरस्कार चयन कमेटी का आभार व्यक्त किया।
अमित सिहाग ने हल्का वासियों द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा व विधानसभा में दिया गया सम्मान मुझे और अधिक ताकत तथा दृढ़ संकल्प से अपने सकारात्मक बदलाव के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के माध्यम से मेरे जन सेवा के प्रति समर्पण,शराफत संग विकास की राजनीति पर विधानसभा में मोहर लगी है और मैं भविष्य में अपने हलके के विकास व बेहतरी के लिए और अधिक मेहनत कर सकूंगा।
सिहाग ने कहा कि हल्का वासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के बलबूते ही वो डबवाली पुलिस जिला, ब्लड बैंक की स्थापना, कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाना, नहरों-खालों का पुनः निर्माण,ओढां बस स्टैंड शुरू करवाना, गौवंश के बेहतर रखरखाव के लिए शराब की बिक्री पर काऊसेस, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में छूट दिलवाना, सीवरेज-पेयजल व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए मंजूर करवा काम शुरू करवाना, गांवों में ई-लाइब्रेरी, जिम इत्यादि खुलवाना, राजस्थान सरकार से दो पुलों का पुनःनिर्माण सहित अनेक कामों को वह मंजूरी करवा चुके हैं और आगे भी उनके प्रयास जारी हैं।इस अवसर पर भारी संख्या में हलका डबवाली के निवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment