अमित सिहाग ने मुआवजे से वंचित किसानों व गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान की गिरदावरी करवा उचित मुआवजे हेतु उपायुक्त को लिखा पत्र

Dabwali News
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त सिरसा को पत्र लिखकर वर्ष 2022 की खरीफ की फसल के मुआवजा से वंचित किसानों व गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवा किसानों को जल्द उचित मुआवजा देने हेतु मांग की है।सिहाग ने पत्र के माध्यम से उपायुक्त को बताया है कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते हल्का डबवाली के घुकांवाली, बनवाला,रिसालियाखेड़ा, बिज्जूवाली, गंगा,गोरीवाला सहित कई गांवों में नरमें की फसल प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ लगते अन्य गांवों में भी इसके प्रकोप की आशंका को देखते हुए किसानों ने विभाग को सूचित किया है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा धरातल पर अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। विधायक ने उपायुक्त से खराब हुई फसल की शीघ्र गिरदावरी करवा किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलवाने तथा गुलाबी सुंडी के प्रकोप को सीमित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए आह्वान किया है, ताकि फसलों का और अधिक नुकसान ना हो।
इसके साथ ही विधायक सिहाग ने कहा है कि वर्ष 2022 की खरीफ की फसल का मुआवजा संबंधित बीमा कंपनी द्वारा करीब 625 करोड रुपए देना सुनिश्चित किया है लेकिन ओढां ब्लॉक के करीब 40 गांवों का 92 करोड़ रुपए मुआवजा अभी तक बकाया पड़ा है। सिहाग ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के चोरमार खेड़ा,जंडवाला जाटान, किंगरा, मलिकपुरा, मिठड़ी, टप्पी, पिपली जगमालवाली, हस्सू, नौरंग, तिगड़ी,चट्ठा, माखा, खोखर, असीर,घुकांवाली,सालमखेड़ा,ओढां,रामनगर, नुहियांवाली आदि गांवों का मुआवजा बकाया है।उन्होंने मांग की है कि इसी सप्ताह वंचित किसानों का मुआवजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई