लावारिश नाश की हुई पहचान 174 द.प्र.स. की कार्यवाही के बाद लाश वारसान के हवाले की गई
डबवाली न्यूज़ दिनांक 24 अक्तुबर को मोजगढ माईनर दिवान खेड़ा में सुबह सरपंच दिवानखेड़ा को एक मृत इन्शान की लाश तैरती दिखाई दी तो सरपंच द्वारा थाना सदर डबवाली को सुचित कियाजिस पर मुख्य सिपाही बेअन्त सिंह ने मौका पर जाकर साथी कर्मचारीयों की सहायता से माईनर मे से निकालकर नियमानुसार कार्यवाही करके सरकारी अस्पताल डबवाली में 72 घन्टे के लिए शिनाख्त के लिए रखवा दी और आस पास के एरीया व पजांब व हरियाणा की साथ लगती सिमाओं को मृतक बारे सन्देश लगवा दिया । मृत्क की पहचान कृष्ण चन्द पुत्र नारायण दास वासी वार्ड न.4 मोहल्ला गल्लजीयां वाला थाना बसी पठाना जिला फतेहगढ साहीब पजांब उम्र 72 साल । जो सन्देश पाकर मृतक का लड़का सन्नी सचदेवा अपने रिशतेदारों सहित डबवाली अस्पताल में आया जिसने बताया कि मै फोरन में रहता हुँ और मुझे 21 अक्तुबर को पता चला कि मेरा पिता जी घर से बिना बताये चला गया है जो मैं सुचना पाकर पजांब आया और मुझे डबवाली पुलिस का सन्देश थाना बसी पठाना पजांब मे पता चला । जिसने बताया कि तीन साल पहले मेरी माँ की मृत्यु होने पर मेरा पिता जी अक्सर मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा जौ 21 तारिख को घर से बिना बताये चला गया था ।
No comments:
Post a Comment