स्व. योगेश मणी सिंगला जिम्मी की स्मृति में 28 लोगों ने किया रक्तदान
डबवाली-स्थानीय युवा रक्तदान सोसाइटी द्वारा संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के सुपुत्र स्व. योगेश मणी सिंगला जिम्मी की 6वीं पुण्यतिथि पर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर का आगाज महान स्वतंत्रता सेनानी महाशय रुलदु राम के सुपुत्र तरसेम गर्ग ने अपने सुपुत्र कर्ण गर्ग से रक्तदान के साथ करवाया।
इस शिविर में कुल 28 पुरुष, महिलाओं जिनमें सौरभ गर्ग की सुपुत्री ऐशना गर्ग , प्रदीप सिंगला, पुष्पेंद्र गर्ग, कपिल बांसल, ललित गर्ग, लविश अरोड़ा सहित सभी ने स्वेच्छा से रक्तदान कर स्व. योगेश मणी सिंगला जिम्मी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय सामान्य अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त प्राप्त किया एवं उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष प्रीतम बांसल एवं सचिव पंकज गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, एसएस जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन पप्पी, राजेश जैन काला, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के महामंत्री शशि कांत शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग, दविंद्र मित्तल, डा. जीडी जिंदल, तरसेम गर्ग, सुभाष मित्तल, डा. सुरेश जिंदल, राकेश गर्ग धुनिकां, राकेश गर्ग भीटीवाला, गौशाला प्रबंधक कमेटी के सचिव पवन गार्गी, डा. विवेक करीर, हरदेव गोरखी, नवीन नागपाल, संजीव दुआ, जसेमल सिंह सिद्धु, केवल कृष्ण चलाना, परमजीत कोचर, संतोष शर्मा, बलजीत शर्मा पथराला, शीतल सिंह नामधारी सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं एवं प्रतिनिधियों का सुरेंद्र सिंगला ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment