CIA स्टाफ डबवाली द्वारा 1 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक नौजवान युवक काबू

डबवाली अक्तूबर 26 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की CIA स्टाफ डबवाली पुलिस टीम ने दौराने गस्त पड़ताल अपराध जगींर सिंह कालौनी कालावांली के पास 1 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया ।
प्रभारी CIA स्टाफ डबवाली Insp. विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ASI मेहन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ कालांवाली कस्बा जगींर सिंह कालौनी के पास गस्त पड़ताल अपराध चैकिंग कर रहे थे तो उन्होने एक व्यकित को शक की बिनाह पर काबु करके राजपत्रित अधीकारी की निगरानी मे तालाशी ली तो उसके कब्जा से 1 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ । जिसके खिलाफ थाना कालावांली मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । पकड़े गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र देवेन्द्र वासी जगींर सिंह कालौनी कालांवाली के रुप में हुई । जिसे आज माननीय अदालत में पेश करके रिमान्ड पर लिया जायेगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चुरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई