CIA स्टाफ कालावाली की बड़ी कामयाबी बङागुङा , नौरंग व कालावाली की लुट तथा स्नैचिंग की वारदाते सुलझाई, मोटरसाईकिल व कार सहित 6 आरोपी काबू

डबवाली 26 अक्तुबर पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक (क्राईम ) के कुशल नेतृत्त्व मे पुलिस जिला डबवाली के विभिन्न एरिया में हुई लुट व स्नैचिंग की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी CIA स्टाफ कालावाली की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर अभियोग नम्बर 372 दिनांक 21.10.2023 धाराधीन 392 भादस थाना कालावाली,अभियोग नम्बर 207 दिनांक 21.10.2023 धाराधीन 392 भादस व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम थाना बङागुङा मे आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र जरनेल सिंह वासी रोङी, हरजिन्द्र सिह पुत्र मिन्द्र पाल वासी गांव जस्सी पोवाली जिला भठिण्डा तथा लाभ सिह उर्फ पवला पुत्र कर्मजीत सिह वासी जस्सी पोवाली जिला भठिण्डा को रोङी एरिया से काबु किए गए है ।
जिनको आज माननीय अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाकर लुटा हुआ कैश , मोबाईल फोन, पर्स व बैग जिनमे अन्य दस्तावेज बरामद किये जायेगे। जिन्होंने प्रारम्भिंक पुछताछ मे गांव खतरावा के नजदीक एक गैस सिलेण्डर गाङी चालक से 32 हजार रुपये व मोबाईल फोन छीनने बारे भी कबुल किया है, तथा अन्य वारदातो बारे गहनता से पुछताछ किया जाकर खुलासा किया जायेगा । आरोपीयान के खिलाफ इससे पहले काफी अपराधिक मामले दर्ज रजि. है । आरोपी दीप सिह के खिलाफ कुल 15 अभियोग जिनमे हत्या, हत्या की कोशिश करने लुट, डकैती, धोखाधङी, अवैध हथियार रखने बारे अलग-अलग अभियोग दर्ज है। आरोपी हरजिन्द्र सिह उक्त के खिलाफ लुट, सनैचिगं व चोरी के कई अभियोग दर्ज रजि. है, व आरोपी लाभ सिहं का रिकार्ड खंगाला जा रहा है ।प्रभारी CIA स्टाफ कालांवाली ने बताया कि इसी तरह मुकदमा नम्बर 369 दिनांक 17.10.2023 धाराधीन 420/506 भादस थाना कालांवाली मे आरोपीयान बरजिन्द्र सिह पुत्र सुखदेव सिंह वासी रामसरा आरोपी मनप्रीत सिह पुत्र गुरसेवक सिह वासी गांव रामसरा जिला भठिण्डा पजांब तथा आरोपी मनजिन्द्र सिह पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी गांव फुलो जिला सिरसा ने दिनांक 17.10.2023 को नौरंग पैट्रोल पम्प से गाङी का टैकं फुल करवाकर नकली एटीएम देकर धोखाधङी करके गाङी लेकर मौका से भाग गये थे । जिनको भी आज प्रभारी CIA स्टाफ कालांवाली की टीम ने नौरग एरिया से काबु करके घटना मे प्रयुक्त गाङी नम्बर DL9CQ-7361 स्कोडा बरामद की गई है जिनको भी आज अदालत मे पेश करके रिमांड पुलस हिरासत हासिल कर अन्य वारदातो बारे भी गहनता से पुछताछ की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई