लोहगढ़ गांव में पाकिस्तान एयर लाइन्स लिखा जहाज की शेप का मिला गुब्बारा

लोहगढ़ गांव की अनाज मंडी के समीप पाकिस्तान एयर लाइन्स लिखा हुआ जहाज की शेप का मिला गुब्बारा। जिस के बाद  डबवाली क्षेत्र में सनसनी फैला गई । लोहगढ़ गांव के एक किसान के खेत में यह गुब्बारा मिला है। किसान  गुलशन कुमार ने बताया की रविवार को उसके  खेत में एक खिलौना रूपी गुब्बारा मिला है । हालाकि यह एक खिलौना  रूपी गुब्बारा है । पुलिस अधिकारियों  का कहना  है की अभी  इस मामले की  गहनता से जांच की जा रही है।
खेतों में पड़े मिले गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइन लिखा हुआ है।
हरियाणा के सिरसा में एक खेत से रविवार को धान के खेत में पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा मिला। खेत के मालिक ने ग्रामीणों को इसके बारे में सूचना दी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग गुब्बारे को देखने के लिए खेत में पहुंच गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी अनुसार डबवाली के चौटाला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव लोहगढ़ निवासी सोनू हर रोज की तरह रविवार सुबह भी खेत में गया था। उसे खेत में एक पीले रंग की वस्तु दिखाई दी। उसने पास जाकर देखा तो यह वस्तु गुब्बारानुमा थी। सोनू ने देखा तो उसे गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ मिला।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। ASI मदनलाल ने बताया कि पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा बिल्कुल खाली था। इसमें किसी भी प्रकार की कोई वस्तु व पदार्थ नहीं था।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई