डबवाली शहर में सिलिंग प्लान के तहत नाके लगाकर बुलेट द्वारा पटाके बजाने वालो पर कसा सिकन्जा
डबवाली 26 अक्तुबर पुलिस अधीक्षक डबवाली के नेतृत्व में जिला डबवाली में जगह जगह नाके लगाकर आज सिलिंग प्लान चलाया गया । सिंलिग प्लान के तहत नाके लगाकर ट्रपील राईडिंग, रोगं पार्किगं , सिट बैल्ट,लाईन चैन्ज , बिना हैल्मेन्ट तथा बुलेट पर पटाखे बजाने वालो का भी किया चालान ।इस बारे में ट्रेफीक सुपरविजन अधिकारी ने बताया कि आज सिंलिग प्लान के तहत डबवाली में नाके लगाकर मोटरसाईकल , कार , बुलेट मोटरसाईकल , के अलग अलग मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत चालान किये गये है । बुलेट मोटरसाईकल न.PB03AM 2851 के चालक का हेनमेन्ट न होने व साईलैन्सर द्वारा पटाखे बजाने पर भी चालान किया । उन्होने कहा छोटे बच्चे जो ड्रराईविगं करते है उनके अभिवावको से भी अनुरोध किया की छोटे बच्चो को व्हीकल न देवें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी । इस बारे में पुलिस द्वार आमजन से भी सहयोग की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment