दिवाली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए सभी पुलिस जवान अपनी डयुटी के दौरान कड़ी निगरानी व सावधानी बरते पुलिस अधीक्षक डबवाली
डबवाली 25 अक्तुबर , पुलिस अधीक्षक डबवाली ने सभी मोटरसाईकल राईडर , पीसीआर, डायल 112 सेवा, आने वाले दिवाली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए कड़ी निगरानी व सावधानी बरतने बारे आवायशक दिशा निर्देश दिये है ।पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि आम आदमी की जान तथा माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है, इसलिए पीड़ित व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुनकर उसका शीघ्र समाधान करें ताकि आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए । डायल 112 सेवा तथा मोटरसाइकिल राइडर जवान आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें । उन्होंने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों व महिला पुलिसकर्मियों से उन बाजारों में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जहां पर महिलाओं तथा छात्राओं का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है। पुलिस लाईन में बनाई गई विशेष टीम के के पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति के लिए अपने आप को पूरी तरह तैयार रखें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां भी उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए वहां पर पूरी निष्ठा के साथ अपने फर्ज को निभाएं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों से कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान आम आदमी का सहयोग लेकर उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा कानून हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटें ।
No comments:
Post a Comment