भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण आज भी कर रही है हमारा मार्गदर्शन –रणदीप सिंह मट्टदादू

Dabwali News
भगवान बाल्मीकि जयन्ति पर्व के उपलक्ष्य में वार्ड 13 में न्यू बस स्टैंड रोड पर स्तिथ भगवान बाल्मीकि मंदिर में बुधवार को श्री रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ।
समस्त कार्यक्रम पंडित रमेश शास्री के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश बाल्मीकि ने बताया कि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर दिन बुधवार को मंदिर में श्री रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ जिसमें जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू व भाजपा नेता दारा सिंह बराड़ मुख्यातिथि के तौर पर उपस्तिथ हुए व पूजनकर्ता के तौर पर युवा प्रदेश सचिव विपिन मोंगा , पूर्व पार्षद अंजू बाला , रविन्द्र बबलू , अधिवक्ता मनोज कुमार रेगर पंचायत के पूर्व सदस्य राजकुमार कनवाडिया ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई । पूजा अर्चना उपरांत जोत प्रजवलित कर पाठ का शुभारंभ किया गया। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से आए हुए अतिथियों को सिरोपे भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। तदोपरांत उन्होंने अमृतसर से डबवाली पहुंची अखंड ज्योत के रथ को सिरसा के लिए रवाना किया। इस अवसर रणदीप मटदादू ने सभी को भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्ववान भी किया।राकेश बाल्मीकि ने बताया कि 26 अक्टूबर को पूजन हेतु पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशा बाल्मीकि , खजाना अधिकारी वेद प्रकाश चंडालिया व वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिरसवाल व उनकी धर्मपत्नी राशु सिरसवाल भगवान का पूजन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को श्री रामायण पाठ का भोग व हवन यज्ञ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह मुख्यातिथि के होंगे व विशेष अतिथि गांव अबूबशहर के पूर्व सरपंच चो. मदन भाम्भू होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश शर्मा करेंगे।उन्होंने बताया कि पूजनकर्ता के तौर पर पूर्व बैंक अधिकारी परमजीत कोचर , डॉ. अश्वनी सचदेवा , प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस विजय वर्मा , कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरदीप कामरा , पार्षद सुमित अनेजा , भारत भूषण भारती , युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुमित मिढा व समाजसेवी राजेश जैन काला उपस्थित होकर यज्ञ में पूर्णाहुति डालेंगे। उन्होंने बताया कि दोपरान्त शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राकेश वाल्मीकि ने बताया कि 28 अक्टूबर दिन शनिवार को मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं में बाबा का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई