सी आई ए कालांवाली द्वारा 17 बोतल ठेका शराब देसी के साथ एक व्यक्ति काबू

डबवाली नवम्बर, 24 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध)के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम के मुख्य सिपाही गुरमिन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दौराने गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे फिरनी गांव सुबा खेडा भादडा रोड से एक व्यक्ति को 17 बोतल ठेका शराब देसी के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बतलाया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुन्ना पुत्र जोगी राम वासी गांव सुबा खेडा के रूप मे हुई और बतलाया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना बडागुढा में अभियोग नम्बर 224 दिनांक 23.11.2023 धारा 61/4/2020 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई