थाना सदर डबवाली द्वारा 179 बोतल अग्रेजी व देशी शराब सहित एक व्यक्ति को काबू करके सफलता हासिल की
![]() |
file photo of liquor |
डबवाली नवम्बर 09 थाना सदर डबवाली द्वारा दौराने गस्त पड़ताल अपराध गाँव मोजगढ से एक व्यक्ति को 179 बोतल अग्रेजी व देशी शराब सहित काबु किया है ।इस बारे में प्रबन्धक अफसर थाना सदर डबवाली ने बतलाया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र हनुमान वासी गुसाईआऩा जिला सिरसा के रुप मे हुई । उन्होने बताया कि प्रधान सिपाही बेअन्त सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गाँव मोजगढ मे गस्त पड़ताल अपराध गाँव मोजगढ में मोजुद था जिसने सुचना के आधार पर एक व्यकित की शक की बिनाह पर नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 179 बोतल शराब देशी व अग्रेंजी बरामद हुई । आरोपी विष्णु से उक्त शराब बरामद होने पर थाना सदर डबवाली मे अभियोग न.470 दिनांक 08.11.2023 धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई गई ।
No comments:
Post a Comment