सब्जी मण्डी कालांवाली में सार्वजनिक 21000/-रुपए की सट्टा खाईवालीराशि सहित एक काबू
डबवाली नवम्बर 09 सीआईए कालांवाली ने सब्जी मण्डी कालांवाली में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करने पर एक व्यकित को 21000/-रुपये के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यकित की पहचान प्रेम कुमार पुत्र राजा राम वासी वार्ड न.10 मण्डी कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि सहायक उप नि. राजेन्द्र सिंह सीआईए स्टाफ कालांवाली अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध के दौरान मण्डी कालांवाली में मौजूद था । इस दौरान सहायक उप नि. को महत्वपूर्ण सूचना मिली की मण्डी कालांवाली में एक व्यकित सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है । उक्त सूचना को पाकर सहायक उप नि. ने अपनी पार्टी को अवगत करवाकर उक्त स्थान पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली कर रहे 21000/-रुपये की राशि सहित प्रेम कुमार पुत्र राजाराम वासी वार्ड न.10 मण्डी कालांवाली को काबू कर लिया । आरोपी प्रेम कुमार पुत्र राजाराम के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना कालांवाली में अभियोग न.402 दिनाकं 08.11.2023 धारा 13A/3/67 G.ACT दर्ज कर कार्यवाही की गई ।
No comments:
Post a Comment