डबवाली यातायात पुलिस द्वारा नाका लगाकर बुलेट मोटरसाईकल का पटाके चलाने पर किया 21000/-रुपये का चालान

डबवाली - पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह के निर्देशानुसार बुलेट मोटरसाईकल पर पटाके चलाने वाले बुलेट मोटरसाईकल व यातायात के नियमो का पालन न करने पर 17 व्हीकलो का यातायात प्रभारी उप नि. रायसिंह द्वारा चालान किये गये ।इस सम्बन्ध में यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डबवाली के आदेशानुसार चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले व बुलेट मोटरसाईकल द्वारा पटाके चलाने पर आज 17 व्हीकलो का चालान किया गया । जिसमे एक बुलेट मोटरसाईकल पटाके बजाने पर व एक अन्य बुलेट का नियमो का पालन न करने पर चालान किया गया है । उन्होने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमो का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जायेगा और मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई