सी आई ए कालांवाली द्वारा 2900 नशिली प्रतिबन्धित व (अवैध मैडिकल टेबलेटस) के साथ एक नौजवान युवक काबू

डबवाली नवम्बर 29 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने बराये गस्त पड़ताल अपराध व नशाखोरी के सम्बन्ध दौराने जोगेवाला रोङ गांव डबवाली मै एक नौजवान युवक को 2900 टेबलेटस नशिली प्रतिबन्धित व (अवैध मैडिसीन टेबलेटस) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बतलाया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सन्नी पुत्र बलबीर सिह पुत्र तुही राम वासी वार्ड नम्बर 9 एकता नगरी मण्डी डबवाली के रूप मे हुई और बतलाया कि पकड़े गए युवक व मेडिकल सचांलक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम व The Indian medical council act 1956 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।उन्होने बतलाया कि ASI राजेन्द्र सिंह मून्ड सी.आई.ए. कालावाली अपनी टिम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशाखोरी के सम्बंध मे गाव जोगेवाला से डबवाली रोङ गाव डबवाली मे मौजुद थे कि साथी मुलाजमानो की सहायता से एक नोजवान लङके की शक की बिनाह पर नियमानुसार तलाशी ली तो उससे भारी मात्रा मे नशिली गोलिया व (अवैध मेडिकल टेबलैटस) कुल 2900 टैबलेटस बरामद हई । पकङे गये युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर नशिली प्रतिबन्धित गोलियो (मैडिसिन टेबलैटस) के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई