गाँव बप्पा में 4415/-रुपए की सट्टा खाईवालीराशि सहित एक काबू

Dabwali News
डबवाली नवम्बर 09  सीआईए कालांवाली ने सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करने पर एक व्यकित को 4415/-रुपये के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यकित की पहचान रोहीत कुमार पुत्र नरेन्द्र पाल वासी बप्पा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि प्रधान सिपाही गुरविन्द्र सिंह सीआईए स्टाफ कालांवाली अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध के दौरान गाँव बप्पा में मौजूद था । इस दौरान प्रधान सिपाही को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गाँव बप्पा में एक व्यकित सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है । उक्त सूचना को पाकर प्रधान सिपाही ने अपनी पार्टी को अवगत करवाकर गाँव बप्पा में उक्त स्थान पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली कर रहे 4415/-रुपये की राशि सहित रोहित कुमार पुत्र नरेन्द्र पाल वासी बप्पा को काबू कर लिया । आरोपी रोहित कुमार पुत्र नरेन्द्र पाल वासी बप्पा के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना बडागुढा में अभियोग न.217 दिनाकं 08.11.2023 धारा 13A/3/67 G.ACT दर्ज कर कार्यवाही की गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई