सी आई ए कालांवाली द्वारा 5 ग्राम 65 मिली ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ मोटरसाईकिल सहित तीन नौजवान युवक काबू

Dabwali News सीआईई ए कालांवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान शुरू किया गया था।इस अभियान के तहत, सीआईई ए कालांवाली पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान गांव शेरगढ से लखुआना रोड पर नजदीक भारत माला रोड पुल के पास से तीन नौजवान युवकों को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। इन युवकों से 5 ग्राम 65 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) भी बरामद की गई।सीआईई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि इन गिरफ्तार युवाओं की पहचान रघुबीर सिंह उर्फ बबू, मनिन्द्र सिंह उर्फ तोती और बेअन्त सिंह उर्फ रूबी है। इन युवाओं के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।उन्होंने विस्तार से बताया कि एक नाकाबंदी के दौरान गांव शेरगढ से लखुआना रोड पर एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति दिखाई दिए गए थे, जो पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वापस मुड़ने की कोशिश में थे। पुलिस ने उन्हें रोका और जाँच के बाद हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा।
राजपाल ने यह भी बताया कि यह गिरफ्तार युवाओं को अदालत में पेश किया जाएगा और उनके संदर्भ में जाँच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जाँच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई