सहायता का नया पहलु: निक्षय मित्र बने लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा 6 जरूरतमंद टी बी मरीजों राशन किट वितरित की गई
Dabwali News
उपमंडल नागरिक हॉस्पिटल में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 'टी बी मुक्त भारत 2025' पहल के तहत, एनजीओ लायंस क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली द्वारा 6 जरूरतमंद टी बी मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त राशन किट वितरित की गई।लायंस क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली के प्रधान, डॉ अश्वनी सचदेवा, डॉ लोकेश्वर वधवा, डॉ सौरभ अरोड़ा, सचिव इंद्रजीत गर्ग, और अन्य सदस्यों ने सहायता को बढ़ावा दिया है। यह सहायता एक वर्ष से भी अधिक समय से चल रही है।
उपमंडल नागरिक हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ सुखवंत सिंह हेयर, एडिशनल सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ सुदीप गोयल, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विजय हर्ष, टी बी हेल्थ विजिटर लक्ष्मण दास, और डेटा एंट्री ऑपरेटर गुरलाल सिंह दंदीवाल भी इस समारोह में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment