वाहन चौरी निरोधक दस्ता स्टाफ डबवाली ने 7 ग्राम 60 मि.ग्राम चिट्टा (हिरोईन) के साथ दो व्यकितयों को मोटरसाईकल सहित काबू

डबवाली नवम्बर 28 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमारके कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डबवाली की वाहन चोरी निरोधक दस्ता स्टाफ ने दौराने गस्त पड़ताल अपराध गाँव देशुजोधा से दो व्यकितयों को 7 ग्राम 60 मि.ग्राम चिट्टा (हिरोईन) मोटरसाईकल सहित काबु करने में सफलता हासिल की है ।इस सम्बन्ध मे प्रभारी वाहन चोरी निरोधक दस्ता डबवाली स.उप नि. सुरेश कुमार ने बतलाया कि वह अपनी टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी गाँव देशुजोधा मौजुद था कि दो व्यकितयों को 7 ग्राम 60 मि.ग्राम चिट्टा (हिरोईन) बरामद हुई । पकड़े गये आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । पकड़े गये आरोपीयों की पहचान हैपी पुत्र मन्दर सिंह , शरनजीत सिंह उर्फ शरणी पुत्र नक्षत्रसिंह वासीयान देशुजोधा के रुप में हुई । आरोपी हैपी व शरनजीत को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ करके चिट्टा (हिरोईन) इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।



Police's success in capturing two individuals with 7 grams and 60 milligrams of heroin along with a motorcycle by the Anti-Vehicle Theft Squad in Dabwali

Dabwali, November 28 - Under the direction ofDabwali's Police Superintendent and the skilled leadership of Deputy Police Superintendent Mr. Rajendra Kumar, a special campaign against drug traffickers was conducted. The Anti-Vehicle Theft Squad in Dabwali, during a thorough investigation in the village of Desujodha, successfully captured two individuals with 7 grams and 60 milligrams of heroin along with a motorcycle.

Regarding this, the in-charge of the Anti-Vehicle Theft Squad in Dabwali, Sub-Inspector Suresh Kumar, mentioned that their team was conducting an investigation in the Desujodha village for drug-related crimes. They successfully apprehended two individuals with the aforementioned quantity of heroin. The accused individuals, identified as Happy, son of Mandar Singh, and Sharnjit Singh alias Sharni, son of Nakshatra Singh from Desujodha, will be presented in court today and placed under police remand. During the remand period, inquiries will be made to gather information about other individuals associated with this network of heroin trade, and legal action will be taken against them as per the law.

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई