पी.ओ स्टाफ डबवाली द्वारा पी.ओ काबू
डबवाली नवम्बर 29 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव ( DSP Crime ) के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ स्टाफ डबवाली टीम ने पी.ओ.को काबू किया है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पी ओ स्टाफ प्रभारी उप नि. विकास कुमार ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी पी.ओ.की पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र पूरनचंद वासी रविदास नगर मंडी डबवाली के रूप में हुई है जो आरोपी पी.ओ. को अभियोग नम्बर 572/2022 धारा 174-A भा.द.स. थाना शहर डबवाली में गिरफतार किया है । इससे पहले आरोपी माननीय अदालत से एनआईए एक्ट मे पी.ओ. घोषीत था । आरोपी पी.ओ. जितेन्द्र को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment