थाना कालांवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हुड़दगंबाजी करने पर दो व्यकितयों को किया गिरफतार
डबवाली नवम्बर 02 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के नेतृत्व में चलाये जा रहे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीकर हुड़दगंबाजी करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दो व्यकितयों को गिरफतार करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है
इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना कालांवाली ने बतलाया कि उप.नि.ओमप्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पङताल अपराध कैंचीया चौक औढा रोङ मण्डी कालावाली पर मौजुद था जिसे गुप्त सुचना मिली कि औढा रोड पर धर्मशाला के आगे सरेआम जगह सडक पर दो व्यक्ति शराब पीकर आपस मे गुथम गुथा होकर लडाई झगडा कर रहै है और आने जाने वाले लोगों को बाधा पहुँचा रहै है। जो उप नि. सुचना पाकर अपनी टीम के साथ मौका घटनास्थल पर पहुँचा तो देखा कि दो व्यक्ति आपस में शराब पीकर गुथम गथा होकर लडाई झगडा कर रहे है । उप नि. ने साथी कर्मचारीयों की सहायता से दोनो व्यक्तियों को अलग अलग किया कि देखा कि दोनों व्यक्तियों ने शराब पी हुई है जो दोनो व्यकितयों को काबु किया । पकड़े गये आरोपीयों की पहचान महावीर सिंह पुत्र टेक राम वासी पुरखास जिला सोनीपत व राजेन्द्र सिंह पुत्र देवा सिंह वासी भैगाना जिला हिसार के रुप में हुई । दोनो आरोपीयों के खिलाफ थाना कालांवाली में अभियोग न. 395 दिनाकं 01.11.2023 धारा 160 IPC व 72(c)/4/2020 EX.ACT के तहत दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
No comments:
Post a Comment