CIA कालांवाली द्वारा 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक नौजवान लड़का कालांवाली से काबू
डबवाली, नवम्बर 25 - पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के नेतृत्व में और उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के मार्गदर्शन में, नशे के तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत, पुलिस जिला डबवाली की सीआईई ए कालांवाली टीम ने दौराने गस्त के दौरान कालांवाली-डबवाली रोङ से गांव जगमालवाली में एक नौजवान लड़के को 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ काबू किया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईई ए कालांवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि युवक की पहचान अमनदीप सिहँ उर्फ अमना पुत्र मन्दर सिंह पुत्र निक्का सिहँ वासी गांव जगमालवाली में हुई है, और बताया कि युवक के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।उन्होंने बताया कि सीआईई ए कालांवाली पुलिस टीम के सब उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गस्त के दौरान अपराध नशाखोरी के संबंध में कालावाली-डबवाली रोङ से गांव जगमालवाली की तरफ जाने जा रहे थे, जब गाव जगमालवाली पहुंचे तो वहां से एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराकर वापिस मुड़कर जाने लगा। सब उप निरीक्षक ने शक की बिना पर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके राजपत्रित अधिकारी की हाज़री में तलाशी ली तो आरोपी अमनदीप सिहँ के पहने तोती रंग के कुर्ता-पजामा की जेब से एक पारदर्शी मोमी पन्नी बरामद हुई, जो पन्नी में हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
सीआईई ए कालांवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment