CIA स्टाफ डबवाली ने 7 ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) सहित एक युवक को काबू करने में की सफलता हासिल

Dabwali News डबवाली नवम्बर 23 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डबवाली की CIA स्टाफ ने संध्याकालिन गस्त पडताल नजदीक पँचायत घर चौक गाँव कालाँवाली के पास से एक युवक को 7 ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) सहित काबु करने में सफलता हासिल की है ।इस सम्बन्ध मे प्रभारी CIA स्टाफ डबवाली Insp. विरेन्द्र सिंहने बतलाया कि सहायक उप नि. जयदेव सिंह CIA स्टाफ डबवाली अपनी टीम के साथ संध्याकालिन गस्त पडताल नजदीक पँचायत घर चौक गाँव कालाँवाली मौजुद था
कि एक नौजवान लङका पँचायत घर चौक गाँव कालाँवाली कि तरफ निकलता हुआ दिखाई दिया जो अचानक सामने पुलिस कि गाङी को आता देखकर नौजवान लङका एक दम वापिस पतली गली मे मुङकर भागने कि कोशिश करने लगा जो सहायक उप नि. को किसी अपराध का अन्देशा होने पर साथी मुलाजमानो की सहायता से नौजवान लङके को काबु करके राजपत्रित अधीकारी की निगरानी मे तालाशी ली तो उनके कब्जा से 7 ग्राम ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान अमरीक सिंह उर्फ निक्का पुत्र जीत सिंह वासी जँगीर सिंह कालोनी वार्ङ न.13 मण्डी काँलावाली के रुप में हुई । जिसको आज माननीय अदालत में पेश करके रिमान्ड पर लिया जायेगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हिरोईन (चिट्ट तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई