CIA स्टाफ कालांवाली ने सिलिंग प्लान डयूटी के दौरान दो पी.ओ. को किया काबू
डबवाली नवम्बर 09 CIA कालांवाली पुलिस टीम ने दो पी ओ को काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए
CIA कालांवाली प्रभारी SI राजपाल ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपीयों में पहले आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र भूपेन्द्र सिंह वासी गांव लकडांवाली के रूप मे हुई है जो आरोपी अभियोग नम्बर 253/21 धारा 379 IPC थाना शहर डबवाली मे माननीय अदालत से भगौडा घोषित था जो आरोपी के खिलाफ अभियोग नम्बर 448/23 धारा 174A IPC दर्ज रजिस्ट्रर थाना शहर डबवाली है व दुसरे आरोपी की पहचान दीप सिंह पुत्र मग्गर सिंह वासी पक्का कलां (पंजाब) के रूप मे हुई है जो आरोपी के खिलाफ अभियोग नम्बर 544/22 धारा 174A IPC दर्ज रजिस्ट्रर थाना शहर डबवाली है आरोपी पहले NIT ACT में माननीय अदालत से पी.ओ. घोषित था । जिनको माननीय अदालत मे पेश किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment