CIA कालांवाली द्वारा ड्रग विभाग के साथ मिलकर दो मैडिक्ल स्टोर पर छापा लगभग तीन हजार प्रतिबंधित गोलियां मिलने पर किया सील
डबवाली-- नवम्बर 23 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे मैडिक्ल नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने दिनांक 22.11.2023 को ड्रग विभाग के साथ मिलकर दो मैडिक्ल स्टोर पर छापा लगभग तीन हजार प्रतिबंधित गोलियां मिलने पर सील कियाइस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बतलाया कि सूचना मिल रही थी कि गांव देसु मलकाना मे गुरूनानक मैडिक्ल हाल वा फ्रैंण्डस मैडिकोज पर नशीली दवाईयों की बिक्री होती है जो गुरूनानक मैडिक्ल हाल पर लगभग तीन हजार प्रतिबंधित गोलियां मिलने पर जिला हिसार-फतेहाबाद ड्रग कंट्रोलर अधिकारी दिनेश राणा ने गुरूनानक मैडिक्ल हाल को सील किया तथा मैडिक्ल स्टोर के संचालक संदीप कुमार सिंगला के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment