वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा वरच्युस भवन में करवा चौथ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
डबवाली नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा वरच्युस भवन में करवा चौथ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। क्लब संस्थापक केशव शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सबसे पहले प्रकल्प प्रमुख प्रिंसिपल माही ग्रोवर व नवदीप कौर ने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाने के अलावा सभी ने खुशनुमा माहौल के बीच नाच गाकर पर्व की खुशियों को एक दूसरे के साथ सांझा किया। प्रिंसिपल माही ग्रोवर तथा डॉ.निर्मला नागपाल ने उपस्थित महिलाओं के बीच रैंप वॉक करवाया। प्रिंसीपल चंदन ने सबके बीच मनोरंजक गेम्स करवा करवाई। बीच-बीच में त्योहार से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। पूजा खरब द्वारा डांस की सोलो परफार्मेंस से समां बांध दिया। करवाचौथ उत्सव का प्रबंध करने में सुषमा मिढ़ा, चंदन, नवदीप कौर व सीमा ने महिला विंग कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा का बढचढ कर सहयोग किया। महिला विंग द्वारा टीम वर्क से कार्य करने से यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छे व व्यवस्थित ढंग से चला। निर्णायक की भूमिका वनिता,स्वर्णलता व सुषमा ने बेहतरीन ढंग से निभाई। अंत में कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया व करवाचौथ के व्रत की एक दूसरे को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment