रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कांसल की माता राजमूर्ति कांसल के निधन पर शोक व्यक्त

डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के चेयरमैन एवं रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कांसल की माता राजमूर्ति कांसल के देहांत पर शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने कहा कि स्व. राजमूर्ति कांसल एक सामाजिक एवं धार्मिक महिला होने के साथ-साथ अग्रणी दानवीर थी। उनकी प्रेरणा एवं संस्कारों के चलते घनश्याम कांसल कई राज्य स्तरीय संगठनों का प्रतिनिधि होने के अलावा उनकी धर्मपत्नी कोमल कांसल भी नगर कौंसिल सुनाम की कार्यकारी अध्यक्ष रही। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा डबवाली के अध्यक्ष प्रीतम बांसल, सचिव पंकज गोयल, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा, श्री अग्रवाल महासभा के प्रतिनिधि दविंद्र मित्तल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष जयुमनि गोयल, श्री अग्र महासभा के अध्यक्ष अश्विनी बांसल ने भी माता राजमूर्ति के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कांसल परिवार से संवदेनाएं व्यक्त की हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई