थाना कालांवाली पुलिस ने चौरी की गुथी सुलझाई ,नामजद को गिरफतार करके राशी बरामद की
Dabwali News डबवाली नवम्बर 23 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली पुलिस चौरी के एक मामले में एक नामजद आरोपी को काबु करने में सफलता हासिल की है और रुपयो की भी बरामदगी की है । इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनाकं 24.09.2023 को हरबन्स सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव देसुमलकाना की शिकायत पर उसके बकरीयों के बाड़े से धर्मेन्द्र उर्फ बब्बू पुत्र सुखराज सिंह उर्फ मकनी वासी गांव देसुमलकाना रात के समय बकरा के दो बच्चे उठाकर ले जाने पर यह अभियोग दर्ज किया गया था जो नामजद आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बब्बू पुत्र सुखराज सिंह उर्फ मकनी वासी गांव देसुमलकाना की तालाश के लिए काफी प्रयास किये गये थे । आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था जिसे कल गिरफतार करके माननीय अदालत मे पेश करके आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया है ।
No comments:
Post a Comment