थाना शहर डबवाली ने लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर एक को किया गिरफतार तस्वर

डबवाली नवम्बर 17 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली में एक व्यकित को किया गिरफतार तस्वर ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शलेन्द्र कुमार ने बतलाया कि अभियोग नम्बर 683 दिनाकं 15.11.2023 धारा 279,304ए थाना शहर डबवाली में आरोपी रमेश कुमार पुत्र ओरनी वासी 56/3 ग्रराउन्ड फलौर किसान कलौनी पहलादपुर बागड़ दिल्ली को गिरफतरा तस्वर किया गया । आरोपी ने दिनाक 15.11.2023 को अपनी TATA मैजिक नंबर DL-1-LAL 0406 से मोटरसाइकिल नंबर HR25D8725 पर टक्कर मारने से मनजीत सिंह पुत्र गुबखस सिंह वासी मसीता की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी । चालक को बाद हिदायत मुनासिब हिदायत फारीग किया गया ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई