संगरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया के समर्थन में उतरे डबवाली विधायक अमित सिहाग
Dabwali News
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग संगरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया के हक में प्रचार करने पहुंचे और उनके समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस विशाल जनसभा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक अमित सिहाग ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव पांच राज्यों के चुनावों में अपनी अलग भूमिका रखता है और देश की राजनीति में अहम योगदान अदा करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक जनहितैषी काम किए गए हैं इससे पहले शायद ही किसी सरकार द्वारा किए गए हों। सिहाग ने कहा कि मौजूदा सरकार के जनहितैषी फसलों को देखते हुए अगर राजस्थान की जनता इतिहास बदलते हुए लगातार दूसरी बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाती है तो हर सरकार के लिए जनहित के काम प्राथमिकता पर आ जाएंगे और जनता की आवाज मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि अगर भूल वश जनता ने फैसला गलत कर लिया व भाजपा को सत्ता में लाने का काम किया तो भविष्य में जो भी सरकार बनेगी वह यह मन कर चलेगी कि जनहित में किए गए कामों का कोई विशेष राजनीतिक लाभ नहीं मिलता,ऐसे में जनता की आवाज कमजोर होगी तथा जनहित के काम नहीं हो पाएंगे।
अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने भी युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा की और जब अवसर मिला तो विधायक बनने के बाद विपक्ष में होते हुए भी हलका डबवाली के लिए पुलिस जिला,ऑक्सीजन प्लांट, बिश्नोई समाज की मांग पर टोपीदार बंदूकों को बैन करवाना, अनेक सड़कों, नहरों,पुलों का पुनर्निर्माण करवाना सहित अनेक काम पूरे करवाए। उन्होंने कहा कि अभिमन्यु पूनिया भी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और अगर जनता उन्हें विधायक बनने का मौका देती है तो वह भी पूरी शिद्दत से जनता की सेवा करेंगे।
विधायक ने कहा कि अगर संगरिया की जनता अभिमन्यु पूनिया को अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजती है तो उन्हें एक वोट से दो विधायक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जहां अभिमन्यु पूनिया संगरिया का विधायक बनके वहां की जनता की आवाज बुलंद करेंगे वहीं साथ लगते हरियाणा के डबवाली हल्का में वह स्वयं संगरिया की जनता की सेवा के लिए सदैव खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बनने जा रही है जिससे संगरिया व राजस्थान की जनता को दोनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनने पर पूरा लाभ मिलेगा।
ज्ञात रहे विधायक अमित सिहाग राजस्थान विधानसभा चुनावों के मध्यनज़र नागौर लोकसभा हलका के पर्यवेक्षक है और करीब चार माह से पार्टी की अधिक मजबूती के लिए नागौर के सभी विधानसभा हलकों में सक्रिय है, इसके साथ ही उन्होंने अपने हलके के साथ लगते संगरिया में भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली है और उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह भी लगातार प्रचार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment